राजस्थान में 19 नए जिलों को मंजूरी, नए जिलों में खुलेंगे जिला कलक्टर, एसपी लेवल के कार्यालय

Approval of 19 new districts in Rajasthan, District Collector, SP level offices will open in new districts
Spread the love

जयपुर। राज्य सरकार ने 19 नए जिलों के नोटिफिकेशन को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट की मीटिंग में इन जिलों के नोटिफिकेशन को मंजूरी दी गई है। जयपुर और जोधपुर जिले के भी दो टुकड़े किए गए हैं। इनके नगर निगम क्षेत्र को जयपुर-जोधपुर और इससे बाहर वाली तहसीलों को जयपुर-जोधपुर ग्रामीण में शामिल किया गया है। प्रदेश में पहले से 33 जिले थे। अब 19 नए जिलों के बाद 50 जिले हो गए हैं। पाली, सीकर, बांसवाड़ा को संभाग बनाया गया है, इसके बाद अब राज्य में 10 जिले हो गए हैं। सरकार ने नए जिलों में आईएएस और आईपीएस अफसरों को ओएसडी लगाया था। अब नए जिलों की अधिसूचना जारी करते ही उनका पद कलेक्टर और एसपी हो जाएगा। नए जिलों मे अब कलेक्टर, एसपी और जिला लेवल के ऑफिस खुलने शुरू होंगे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.