खुद को लेखक बताकर समाज पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार

Spread the love

बीकानेर (नसं)। खुद को लेखक बताते हुए एक समाज के पदाधिकारी को अनर्गल बातें लिखने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।20 जून को एक समाज के पदाधिकारी ने पुलिस को परिवाद दिया कि एक पत्र डाक से प्राप्त हुआ है। परिवाद के अनुसार अध्यक्ष / प्रबंधक समाज महासभा के नाम एक लिफाफा स्पीड पोस्ट से प्राप्त हुआ । इस लिफाफे को खोलकर देखा गया तो लिफाफे के अन्दर एक सफेद कागज पर कंप्यूटर से टाईप शुदा लिखावट प्रबंधक और अध्यक्ष महासभा को बीकानेर को सम्बोधित था, लिखा कि महोदय, मै एक लेखक व प्रकाशक हूं । जो कि कई पुस्तकें एवं पासबुक लिख चुका हूं। लेखक ने एक सन्दर्भ के नाम पर समाज पर अमर्यादित टिप्पणी की। अमर्यादित टिप्पणी पर पूछा गया कि क्या आप इससे सहमत हैं। ये पत्र प्रमोद बाहदुर सक्सेना शीला भवन बिदासर बारी के बाहर गंगाशहर रोड़ बीकानेर ने लिखा हैं। जिसमें प्रमोद कुमार सक्सेना के नाम पर हस्ताक्षर किये हुऐ है। पुलिस अधीक्षक ने समाज विशेष के प्रति अशोभनीय व अमर्यादित टिप्पणी को गम्भीरता से लेते हुऐ अविलम्ब प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान कर अविलम्ब आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। प्रकरण दर्ज कर जांच थानाधिकारी जेएनवीसी महावीर प्रसाद द्वारा शुरू की ।सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग प्राप्त कर नामजद आरोपी प्रमोद बहादुर सक्सेना से अनुसंधान कर घटना की असलियत का पता कर घटना कारित करने वाले अपने सम्बंधित को सबक सिखाने के लिये षडयंत्र रचने वाले मूल आरोपी का मालूमात कर दस्तयाब किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध प्रमाणित पाये जाने पर राजेन्द्र कुमार सोनी पुत्र नंदलाल सोनी उम्र 63 निवासी गली नम्बर 10 धोबी तलाई बीकानेर हाल शिव वैली बीकानेर को गिरफ्तार किया गया व बाद अनुसंधान पेश न्यायालय कर जेल भिजवाया गया।

 

 

 

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.