ठेकेदार से रुपऐ मांगे, नहीं देने पर युवक चढ़ गया 200 फीट ऊंचे टावर पर

Asked for money from the contractor, the young man climbed the 200 feet high tower after not giving it
Spread the love

जयपुर। राजधानी के एमआई रोड स्थित बीएसएनएल कार्यालय के पास आज सवेरे उस वक्त हंगामा हो गया जब करीब दो सौ फीट उंचे टावर पर एक युवक चढ़ गया। जानकारी मिलने पर पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया। इस दौरान लाउड स्पीकर से युवक को घंटों तक समझाने का प्रयास किया गया। इस बीच एसडीआरएफ की टीम ने नीचे जाल भी बिछाया और उसे उतारने के लिए मनाते रहे। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राजकुमार नाम का युवक बिहार का रहने वाला है। उसका कहना है कि वह काफी परेशान और दुखी है। वह ठेकेदार पर पैसा नहीं देने का आरोप लगा रहा है। साथ ही मांग कर रहा है कि जब तक ठेकेदार मेरे अकाउंट में मेरे पैसे नहीं डाल देता मैं नीचे नहीं आउंगा। वहीं परिजन ठेकेदार के पैसे नहीं देने पर खुद स्पीकर से पैसे देने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही साथी मजदूर भी उससे लगातार नीचे उतरने की मांग कर रहे हैं। जिस टावर पर वह चढ़ा है वह शहर का सबसे उंचा टावर है। उसे उतारने के लिए बड़ी के्रन भी मंगाई गई लेकिन बात नहीं बनी। मौजूद अधिकारियों की माने तो युवक सनकी किस्म का होना बताया जा रहा है। वहीं एक उसने एक मीडियाकर्मी से बात करने के लिए उसे ऊपर बुलाया। के्रन की मदद से मीडियापर्सन को ऊपर भेजा गया लेकिन उसके बाद भी कोई बात नहीं बनी। पांच घंटे की मशक्कत के बाद भी वह नीचे नहीं उतरा। बाद में पुलिस ने उसके ठेकेदार को बुलाया और ठेकेदार ने भी उसे समझाया लेकिन उसके बाद भी राजकुमार ऊपर ही चढ़ा रहा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply