कोतवाली थाना क्षेत्र में व्यापारी से लूट का प्रयास, बदमाशों ने किए फायर, व्यापारी के लगी गोली

Attempt to rob the trader in Kotwali police station area, miscreants opened fire, businessman shot
Spread the love

नागौर। नागौर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में गांधी चौक बी रोड पर गुरुवार रात बाइक पर आए 2 बदमाशों ने दुकान बंद कर घर जा रहे व्यापारी पर फायरिंग कर दी। गोली उनके कंधे में लगी। फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। घायल व्यापारी को तुरंत जेएलएन अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही नागौर सीओ विनोद सीपा और कोतवाली एसएचओ बृजेन्द्र सिंह सहित पुलिस जाब्ता भी मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने बदमाशों कि तलाश भी शुरू कर दी है। नाकेबंदी कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। नागौर सीओ विनोद सीपा ने बताया कि प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि राजू खत्री गुरुवार रात करीब 9 बजे दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। तभी गांधी चौक बी रोड पर दो बदमाश बाइक पर आए। उन्होंने दुकान के बाहर राजू खत्री के हाथ से उनका बैग छीनने का प्रयास किया। खत्री ने बदमाशों का सामना किया और बैग को पकड़े रखा। इससे बौखलाए बदमाशों ने उन पर फायर कर दिया। गोली कंधे में लगी। फिलहाल उनका जेएलएन अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.