एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक शाखा संचालक से लूट, चलती बाइक से गिराकर लूट ले गए 5.50 लाख रुपए

AU Small Finance Bank branch operator looted, 5.50 lakh rupees looted after falling from a moving bike
Spread the love

अलवर। अलवर के थानागाजी में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की शाखा संचालक से गुरुवार सुबह करीब 10 बजे बदमाश 5.50 लाख रुपए लूट ले गए। हरनेर गांव निवासी हेमंत को बदमाशों ने चलती बाइक से गिरा दिया। जिससे उनके चोट भी आई है। इसके बाद दो-तीन बाइक पर आए बदमाश उसे लूट ले गए। हवा में फायरिंग की। रोड को भी जाम कर दिया था। हरनेर निवासी हेमंत कुमार गौतम रोजाना आगर स्थित एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की शाखा पर जाने के लिए निकले थे। घर से बैग में करीब साढ़े 5 लाख रुपए लेकर गए थे। रास्ते में फूलेटी की घाटी के समीप दो बाइकों पर आए 6 बदमाशों ने पहले उसे बाइक से धक्का मारा। फिर आगे बाइक लगा दी। इससे पहले ही हेमंत बाइक सहित गिर गया। इसके बाद बदमाशों ने उसे घेर लिया और बैग छीनने की कोशिश। लेकिन हेमंत ने बैग नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने हवा में कई फायर किए। इसके बाद बदमाश बैग छीनकर झांकड़ी गढ़बसई रोड होते हुए नारायणपुर की ओर निकल गए। थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि आसपास के थानों में सूचना देकर नाकाबंदी करवाई गई है। शीघ्र ही वारदात का खुलासा किया जाएगा। झाकड़ी की तरफ छीना हुआ बैग पड़ा मिला। लेकिन रकम लेकर बदमाश पार हो गए। अब पुलिस भी बदमाशों के पीछे है। पुलिस का कहना है कि उनकी अलग-अलग टीमें पीछे लगी हुई हैं। जल्दी बदमाशों को गिरफ्त में लिया जाएगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.