बीकानेर के इन गांवो मे जमकर बरसे बदरा

Spread the love

बीकानेर। बिना अलर्ट ही देर रात क्षेत्र के गांव सुरजनसर, आड़सर, लाखनसर, में भारी बरसात हुई है जिससे ग्रामीण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। गांव मोमासर व उदरासर सहित आस पास के गांवो में भी अच्छी बरसात हुई है। गांव आडसर व सुरजनसर, लाखनसर में सैंकड़ो घरों, दुकानों व मंदिरों में पानी घुस गया है। ग्रामीण प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहें है। सुरजनसर में रात करीब 2 बजे बरसात प्रारंभ हुई और सुबह 5 बजे तक जमकर बादल बरसे। गलियों में नदी की धारा से वर्षा जल का प्रवाह नजर आया। यहां 100 से ज्यादा घरों में पानी भर गया और गांव के प्राय सभी रास्ते पानी से बंद हो गए है। गांव में कई घरों को क्षति पहुंचने की आशंका भी ग्रामीणों द्वारा जताई जा रही है। अभी भी आसमान में छाए बादलों को देखकर ग्रामीण आशंकित है। आंगनबाड़ी, उप स्वास्थ्य केंद्र, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पानी भर गया है। ग्रामीणों ने बताया कि घरों में रखा अनाज भीग गया है और अनेक घरों में खाने का सभी सामान पानी में तैर रहा है। सरपंच ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि पंचायत द्वारा पानी की निकासी का कार्य किया जा रहा है परंतु हमारे संसाधन नाकाफी है और हम प्रशासन से मदद की अपील करते है। गांव लाखनसर में भी 50 से अधिक घरों में, खेतों में पानी भर गया है और गांव आड़सर में भी घरों, दुकानों में पानी भर गया है। वहीं देर रात अचानक भारी बरसात के कारण सामान सुरक्षित स्थानों पर रखने का समय नहीं मिला और ऐसे में घरों में भारी नुकसान हो गया है। ग्रामीण जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। देर रात से नागरिक घरों से पानी व सामान को सुरक्षित निकालने में जुटें है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.