


जयपुर। जयपुर के चौमूं कस्बे में इन दिनों न्यूड वीडियो कॉल कर लोगों को ब्लैकमेल करने वाली हसीनाओं का गिरोह सक्रिय हो गया है। यह खबर आपको जानना इसलिए भी जरूरी है कि कहीं आप भी इन हसीनाओं के चक्कर में ना फंस जाए। किसी भी अनजान नंबर से आने वाले वीडियो कॉल को उठाने से पहले एक बार जरूर सोच ले। कई लोग इनके झांसे में आकर ब्लैकमेल भी हो चुके हैं। इस बार इस गिरोह ने चौमूं नगर पालिका चेयरमैन विष्णु सैनी को अपना शिकार बना लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 22 सितंबर को एक वाट्सअप नंबर से चेयरमैन के मोबाइल नंबर पर दो-तीन बार वीडियो कॉल किया गया। इसमें महिला का न्यूड वीडियो नजर आया तो चेयरमैन ने कॉल काट दिया। इस पूरे मामले को लेकर चेयरमैन विष्णु सैनी ने एसीपी राजेंद्र निर्माण को परिवाद पेश किया है। जिस पर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। शिकायत में लिखा है कि इस तरह से न्यूड वीडियो कॉल करके मेरी प्रतिष्ठा को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। चौमूं थाना पुलिस अब पूरे मामले को गंभीर मानकर जांच पड़ताल में जुट गई है।