भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह पार्टी से निलंबित

Bhanwarlal Sharma and Vishvendra Singh suspended from the party
Spread the love

जयपुर। राजस्थान में जारी राजनीतिक लड़ाई के बीच आज कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, गोविंद सिंह डोटासरा, चेतन डूडी और निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। इस दौरान कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि एआईसीसी ने बड़ा फैसला करते हुए ऑडियो में बातचीत करने वाले भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया है और नोटिस जारी किया गया है। इस मामले में अब एसओजी में शिकायत दर्ज करवा दी गई है और जांच करने की मांग की गई है। सुरजेवाला ने कहा कि आज बीजेपी राजस्थान की सरकार गिराने की कोशिश कर रही है, इसके कुछ ऑडियो भी सामने आ रहे हैं। जिसमें राजस्थान के कांग्रेस विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस नेता भंवरलाल शर्मा और बीजेपी नेता संजय जैन की बातचीत के बारे में बताया। रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इस पूरी साजिश में शामिल हैं। उन पर तुरंत एफआईआर दर्ज होनी चाहिए और गिरफ्तारी की जानी चाहिए। जांच में सामने आना चाहिए कि केंद्र सरकार के कौन से व्यक्ति इस पूरी प्रक्रिया में शामिल हैं। इस बारे में एसओजी में शिकायत दर्ज करवाई गई है। वहीं प्रेस वार्ता में कांग्रेस विधायक चेतन डूडी ने कहा कि ओडियो में मेरा नाम आया है, मुझे प्रलोभन दिया गया था। लेकिन मैंने प्रलोभन से साफ इनकार कर दिया। मेरी कांग्रेस पार्टी के प्रति निष्ठा है। मैं एजेंसी के सामने अपनी बात रखूंगा। इसके साथ ही पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने कहा कि मेरे जैसे छोटे से कार्यकर्ता को पीसीसी चीफ बनाये जाने पर आभार। हमने 5 साल में जो भ्रष्टाचार हुआ था उसे हमने उठाया था।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply