राजस्थान में लॉकडाउन को लेकर बड़ी खबर…

Big news about lockdown in Rajasthan ...
Spread the love

जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर लॉकडाउन लगना तय है। गहलोत मंत्री परिषद की शनिवार को हुई बैठक में लॉकडाउन बढ़ाने पर गहन मंथन हुआ। कैबिनेट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लेने के लिए अधिकृत कर दिया है। अब मुख्यमंत्री कभी भी लॉकडाउन बढ़ाने की आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से प्रदेश में लॉकडाउन की मियाद बढ़ाई जाएगी। सीएमआर में हुई मंत्रीपरिषद की बैठक में मंत्री समूह ने सीएम गहलोत को लॉकडाउन की मियाद बढ़ाने का सुझाव दिया। माना जा रहा है सरकार की तरफ से 31 मई या फिर 3 जून तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जाएगी। मंत्रीपरिषद की बैठक में कोरोनाकाल में मौत के शिकार हुए लोगों के परिजनों को राहत देने पर भी चर्चा हुई। सीएम ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए है कि वो राहत पैकेज के बिंदुओं का अध्ययन करें। मंत्रीपरिषद की बैठक में कोरोना के वर्तमान स्वरूप और वैक्सीनेशन को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक के बाद परिवहन मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि पहले ऑक्सीजन नहीं मिल रही थी। आज वैक्सीन मिल रही है। खाचरियावास ने कहा कि हमें ग्लोबल टेंडर करने पड़े। जबकि केन्द्र को ये काम करना चाहिए।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply