


जयपुर। राज्य सरकार ने संविदा कर्मियों को बड़ी राहत दी है। सरकारी विभागों में लगे संविदा कर्मियों को अब लॉकडाउन पीरियड का मानदेय मिलेगा। वित्त विभाग ने लॉक डाउन पीरियड को ऑन ड्यूटी मानते हुए अनुबंध पर लगे संविदा कर्मियों को पूरा मानदेय देने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में बड़ी संख्या में सरकारी विभागों में अनुबंध पर संविदा कर्मी काम कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉक डाउन मैं संविदा कर्मी काम पर नहीं पहुंच पाए। ऐसे में सरकारी विभागों सहित ठेकेदारों ने संविदा कर्मियों के मानदेय का भुगतान नहीं किया। ऐसी परिस्थितियों में संविदा कर्मियों के सामने आर्थिक अभाव में घर चलाना मुश्किल हो गया।
सरकार से लगाई गुहार, हुई मंजूर
संविदा कर्मियों ने लॉक डाउन पीरियड का मानदेय नहीं मिलने के कारण आ रही कठिनाइयों के बारे में सरकार तक गुहार लगाई। सचिवालय में कार्यरत संविदा कर्मियों ने तो पीओपी सेक्रेटरी रोली सिंह को ज्ञापन देकर मांग की। संविदा कर्मियों का कहना है कि मानदेय नहीं मिलने से उनके घरों में चूल्हा जलने में परेशानी हो रही थी। इसके बाद सरकार ने अब जाकर संविदा कर्मियों की मांग मानी।