राहुल-पायलट मुलाकात प्रकरण पर बड़ा अपडेट! जानकार सूत्रों ने दिए संकेत

Aakash Tomar, Special Assistant to Sachin Pilot, has been made APO, earlier also done APO to other staff
Spread the love

जयपुर। राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच बड़ा अपडेट सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सचिन पायलट की राहुल गांधी-प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल से मुलाकात हुई है. इस दौरान चारों के बीच करीब दो घंटे तक चर्चा हुई। मुलाकात के बाद राहुल और प्रियंका सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे। उसके बाद अब राहुल-सोनिया और प्रियंका के बीच मुलाकात जारी है।
तीन सदस्यीय कमेटी बनाने की कही गई बात
मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान तीन सदस्यीय कमेटी बनाने की बात कही गई है। ऐसे में तीनों सदस्य पूरे मामले पर विचार विमर्श करने के बाद ही विधायकों की वापसी पर फैसला लेंगे। फिलहाल सचिन पायलट की बातों को नहीं माना गया है। शायद यह मीटिंग बहुत कामयाब नहीं रही। आलाकमान पायलट की मूल मांग मानने के मूड में नहीं है। आलाकमान ने राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन से साफ इनकार किया है। ऐसे में अब आखिर कैसे होगी पायलट और बागियों की सम्मानजनक घर वापसी? फिलहाल किसी को कुछ भी समझ नहीं आ रहा है। शायद आज रात तक कुछ स्थिति स्पष्ट हो जाए।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply