


सीकर। प्रदेशभर में प्रतिदिन अपराधिक वारदातों का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। अपराधी दिनदहाड़े बेखोफ वारदातों को अंजाम दे रहे है। एक ताजा मामला सामने आया है जिसमें राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना में मंगलवार को बाइक सवार बदमाशों ने दुकान पर खड़े युवक पर दिन दहाड़े फायरिंग कर दी। घटना में निशाना बनाया गया गुमानसिंह की ढाणी निवासी दीपचंद बाल बाल बच गया। गोली उसके कान को छूकर निकल गई। हवाई फायर करते हुए आरोपी तुरंत मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है। करीब छह लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। जानकारी के अनुसार दीपचंद गांवड़ी मोड़ पर राजेश गुवारिया की दुकान पर सामान लेने आया था। इसी दौरान करीब पौने ग्यारह बजे दो युवक बाइक पर सवार होकर आए और उस पर फायरिंग कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उन्होंने एक फायर हवा में तथा दो दीपचंद पर किए। जिसमें गोली दीपचंद के बिल्कुल कान के पास से गुजर गई। इसी बीच आरोपी तुरंत मौके से फरार हो गए। दहशत फैलाने के लिए उन्होंने जाते समय भी एक हवाई फायर किया। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और नाकाबंदी करवाकर आरोपियों की तलाश शुरू की। निशाना बनाए गए दीपचंद से पूछताछ के साथ पुलिस ने नजदीकी सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। जिनके आधार पर करीब छह जनों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी शुरू कर दी गई है।