


बारां। राजस्थान के बारां जिले में जिला परिषद में भाजपा के जिला प्रमुख नहीं बन पाने से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद दुष्यंत सिंह के ऑफिस पर पथराव कर जमकर तोडफ़ोड़ की। जिला कलेक्ट्रेट परिसर से कांग्रेस के जिला प्रमुख बनने की घोषणा होते ही भाजपा कार्यकर्ता भड़क उठे। गुस्साए कार्यकर्ता पास मौजूद सांसद ऑफिस पर पहुंच गए। नारेबाजी करने के बाद कार्यकर्ताओं ने सांसद ऑफिस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। यहां रखी कुर्सियां, गमले सब तोड़ डाला गया। पत्थर से सांसद ऑफिस के कांच भी टूट गए। यहां बाहर खड़ी गाड़ी में भी तोडफ़ोड़ की। मौके पर एसपी सहित पुलिस आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर भगाया गया। यहां मौजूद कुछ लोग और कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेताओं पर मिलीभगत करने का आरोप लगाया। फिलहाल मामले में सांसद ऑफिस पर पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम कर दी है।