


बीकानेर। बीदासर रोड पर गांव रीड़ी 132 केवी जीएसएस के पास एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली के बड़े पोल में जा गिरी। बोलेरो में एक महिला सहित तीन जने सवार थे जिनमें चालक को चोट आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चालक बरजांगसर निवासी हेमनाथ को चक्कर आ जाने के कारण गाड़ी अतियंत्रित होकर पोल से जा टकराई। गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और पोल भी एक ओर झुक गया है। सवार को आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति की एम्बुलेंस से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे खतरे से बाहर बताया।