हेलिकॉप्टर से खेत में गिरा बम

Bomb dropped in the field by helicopter
Spread the love

जोधपुर। जोधपुर से उड़ान भर जैसलमेर जिले की पोकरण फायरिंग रेंज में अभ्यास के लिए जा रहे हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर से शुक्रवार दोपहर गलती से नीचे गिरा एक राकेट नुमा बम सही सलामत मिल जाने से सभी ने राहत महसूस की है। एयरफोर्स ने पुलिस और क्षेत्र के सरपंचों की मदद से पूरे क्षेत्र में व्यापक खोज अभियान चलाया। करीब 24 घंटे तक लगातार चले सर्च ऑपरेशन के दौरान यह जोधपुर जिले के बालेसर क्षेत्र ग्राम पंचायत चांचलवा के इस्लाम नगर गांव के एक खेत में पड़ा मिला। इसे एयर फोर्स के अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया। पोकरण फायरिंग रेंज में अपनी नियमित फायरिंग एक्सरसाइज के लिए जा रहे थे। इस दौरान देश में ही विकसित एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर के उड़ान के दौरान बीच रास्ते में एक रॉकेट नुमा बम नीचे गिर पड़ा। इस बम के भणियाणा क्षेत्र में गिरने की आशंका जताने पर कल से एयर फोर्स की चार टीम क्षेत्र में पुलिस और स्थानीय सरपंचों की मदद से इसका सर्च ऑपरेशन चला रही थी। आज दोपहर यह बालेसर क्षेत्र की ग्राम पंचायत चांचलवा के इस्लाम नगर गांव में भैरुसिंह के खेत में पड़ा मिला। इस पर भैरूसिंह और सरपंच उम्मेद खान ने पुलिस को सूचना दी। एयर फोर्स की टीम के साथ पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। इसके बाद एयर फोर्स के विशेषज्ञों ने बेहद सावधानी के साथ बम को अपने कब्जे में ले लिया। एयरफोर्स का मानना था कि इस बम को खोजना बहुत आवश्यक था, अन्यथा क्षेत्र में कोई बड़ा हादसा हो सकता था। बम मिलने के बाद क्षेत्र के लोगों ने राहत महसूस की है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply