देवर ने भाभी सहित चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज

Spread the love

बीकानेर।कस्बे के तातेड़ परिवार का पुश्तैनी भूखंड का विवाद आज थाने पहुंचा व सुशील कुमार पुत्र झुमरमल तातेड़ निवासी मोमासर बास हाल निवासी आसाम ने अपनी भाभी सहित चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार गुर्जर ने बताया कि परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसके दिवंगत माता मालीदेवी व पिता झुमरमल तातेड़ द्वारा 12.2.1973 को भूखंड 1218 वर्गगज खरीदा हुआ है और उनकी मृत्यु के बाद इस भूखंड के 8 वारिसान रतनीदेवी, विजयराज, मांगीलाल, सरोजदेवी, विमल कुमार, धर्मचंद, धनराज, सुशील रहें। इस पर प्रत्येक का हिस्सा 1/8 है और इस भूखंड को सायरदेवी पत्नी दिवंगत मांगीलाल तातेड़ निवासी श्रीडूंगरगढ़ ने अपनी पुत्रवधु रूपाली पत्नी महावीर तातेड़ को 27 फरवरी 2023 को गिफ्ट दे दिया है। परिवादी ने भाभी सायरदेवी व उसकी बहू रूपाली सहित राहुल पुत्र पूनमचंद बैद निवासी श्रीडूंगरगढ़, भागीरथ पुत्र कोडाराम जाट निवासी तोलियासर के खिलाफ षड्यंत्र कर प्लॉट सहित लाखों रूपए हड़पने की साजिश करने का आरोप लगाते हुए जांच करने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.