सवारियों से भरी बस नीचे गिरी ओवरब्रिज से, 4 की मौत, 29 जने घायल

बीकानेर। जिले के कोलायत क्षेत्र में गुरूवार को हाईवे पर अचानक एक टायर फट जाने से गाड़ी पलट गई। जिससे उसमें सवार एक जने की मौत हो गई व चार जने घायल हो गये। यह हादसा कोलायत के नोखड़ा के पास हुआ। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से पीबीएम ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया गया। बताया जा रहा है सभी रामदेवरा दर्शन कर वापस लौट रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार हादसे में तेजा देवी, पियूष, सरिता व गजेंद्र घायल हो गए। यह सभी बांद्रा बास निवासी बताए जा रहे है।
Spread the love

दौसा। सवारियों से भरी बस ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक के पास जा गिरी। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 29 घायल हो गए। हादसे के बाद दिल्ली-जयपुर रेल मार्ग करीब ढाई घंटे तक बंद रहा। एक्सीडेंट रविवार रात करीब दो बजे दौसा के कलेक्ट्रेट के पास से गुजर रहे रेलवे ओवरब्रिज पर हुआ। हादसे में गंभीर घायल 7 यात्रियों को जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार प्राइवेट बस हरिद्वार से उदयपुर की तरफ जा रही थी। रात करीब दो बजे ओवरब्रिज पर पहुंचते ही ड्राइवर को झपकी आ गई और बस रेलिंग तोड़ते हुए 30 फीट नीचे रेलवे ट्रैक के पास गिर गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इधर, घटना की जानकारी के बाद कलेक्टर कमर चौधरी और एएसपी बजरंग सिंह शेखावत मौके पर पहुंचे। इसके बाद रेलवे अधिकारियों से बातचीत कर दिल्ली-जयपुर रेल मार्ग को बंद करवाया और घायलों को दौसा के जिला अस्पताल में भेजा गया। बस में करीब 35 से ज्यादा यात्री थे, जो ?हरिद्वार में अस्थि विसर्जन की क्रिया कर अपने घर लौट रहे थे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.