


जयपुर/बीकानेर। लॉकडाउन के दौरान शराब ठेके खुलने के इंतजार में बैठे शराब के शौकिनों ने 5 दिन में रिकार्डतोड़ खरीददारी की। 42 दिन तक लॉक डाउन के चलते काबू में रहने वाले शराब के शौकिन 42 दिन बाद शराब दुकान शुरू होने पर खुद को काबू में नहीं रख सके। 5 दिन में ही करीब 270 करोड रुपए की शराब बेची जा चुकी है। यह अलग बात है कि करोड़ों रुपए ओवर रेट वसूली भी की गई। कोरोना संकट के चलते केंद्र सरकार ने देश भर में 23 मार्च को लॉक डाउन लगा दिया था। इसके साथ ही देश और प्रदेश में शराब दुकानों को भी बंद कर दिया गया। करीब 42 दिन बंद रहने के बाद 4 मई को देश और प्रदेश में एक बार फिर शराब दुकानों का संचालन शुरू किया गया।