टायर फटने से ट्रक से टकराई कार, हादसे में माता-पिता और बेटे-बहू की मौत

Spread the love

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा से गुजर रहे अजमेर-चित्तौडग़ढ़ हाईवे पर मंगलवार सुबह सडक़ हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में माता-पिता और उनके बेटा-बहू शामिल हैं। 3 साल की बच्ची घायल है। परिवार में अब सिर्फ यही बच्ची बची है। पूरा परिवार नाथद्वारा में श्री नाथजी के दर्शन वापस अजमेर लौट रहा था। भीलवाड़ा के पुर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि मंगलवार सुबह 7 बजे पांसल के पास एक चलती हुई कार का अचानक से टायर फट गया। इस पर कार डिवाइडर से टकराने के बाद उछलकर सडक़ के दूसरी तरफ गिरी और सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। ट्रक की स्पीड काफी तेज होने से कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार राधेश्याम पुत्र शिवलहरी खंडेलवाल, उनकी पत्नी शकुंतला देवी, बेटा मनीष व बहू याशिका की मौत हो गई। बेटा-बहू की 3 साल की बेटी किया और कार ड्राइवर मसूदा किशनपुरा निवासी विनोद पुत्र बछराज जाट घायल हो गए। दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने पर पोस्टमार्टम किया जाएगा। परिजन अजमेर में रहते हैं।
अमेरिका से आए थे बेटा-बहू
मृतकों के परिजन संदीप शर्मा ने बताया कि मृतक राधेश्याम खंडेलवाल रिटायर्ड बैंक कर्मचारी थे और अभी डेयरी का संचालन करते थे। उसका बेटा मनीष खंडेलवाल, बहू याशिका व उनकी तीन साल की बेटी किया यूएस में रहते थे। इस समय राजस्थान में घर आए हुए थे। सोमवार रात को ये सभी श्रीनाथ जी के दर्शन करने के लिए अपने घर से निकले थे। लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हो गया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.