रामदेवरा पदयात्री संघ में घुसी कार, 2 जातरू की मौके पर मौत, 1 गंभीर घायल

Car rammed into Ramdevra Padayatri Sangh, 2 Jatru died on the spot, 1 seriously injured
Spread the love

बाड़मेर। बाड़मेर के कुर्जा गांव के पास रामदेवरा पैदल जा रहे 3 जातरुओं को कार ने टक्कर मार दी। कार उन्हें करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। इससे 2 की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद कार ड्राइवर मौके से भाग गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों के शवों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। वहीं घायल को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। इसी कार ने पैदल चल रहे 3 जातरुओं को चपेट में ले लिया। इसमें दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तो 1 गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती है। इसी कार ने पैदल चल रहे 3 जातरुओं को चपेट में ले लिया। इसमें दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तो 1 गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती है। सीआई किशनसिंह के मुताबिक चौहटन हरपालिया गांव से करीब 80-100 लोगों का समूह 29 अगस्त को रामदेवरा मंदिर दर्शन करने के लिए निकला था। तीसरे दिन यानी गुरुवार सुबह करीब 7 बजे कुर्जा गांव के पास पैदल चल रहे तीन जातरुओं को पीछे से कार ने टक्कर मार दी। इसके बाद बेकाबू कार तीनों को करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। इससे दो की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोग घायल को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल लेकर आए। सीआई किशनसिंह के मुताबिक सेड़वा उपखंड के भंवर गांव निवासी मुकनाराम (33) पुत्र जेठाराम और हरपालिया गांव निवासी भोजाराम (55) पुत्र सुरताराम की मौत हो गई। वहीं, घमूराम (50) पुत्र कानाराम गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज चल रहा है। वहीं मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे। फिलहाल हादसे की जांच शुरू कर दी है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जत्थे के साथ में चलने वाले जातरुओं का कहना है कि 29 अगस्त को करीब 80-100 यात्री पैदल रामदेवरा बाबा के दर्शन करने के लिए रवाना हुए थे। करीब 70-80 किलोमीटर चल कर कुर्जा गांव पहुंचे ही थे। कार ने संघ में शामिल तीन लोगों को टक्कर मार दी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.