


बीकानेर। रॉयल्टी नाका पर काम करने वाले के साथ रॉयल्टी की राशि को लेकर मारपीट करने, सोने की चेन व रॉयल्टी बुक छीनने का मामला सामने आया है। इस मामले में चार जनों को नामजद किया गया है। मामले की जांच कर रहे श्रीकोलायत सीओ अरविन्द कुमार ने बताया कि मामला श्रीकोलायत थाना क्षेत्र के कोटड़ी रॉयल्टी चैक पोस्ट का है। बासी बरसिंहसर हाल कृष्णा विहार में कार्यरत ओमप्रकाश सियाग पुत्र रेवंतराम जाट ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक वासुदेव धर्मकांटा कोटड़ी फांटा पर कल वह और उसका ट्रक चालक राजूराम मेघवाल था। आरोप है कि जहां आरोपी प्रभु गोदारा, रामनारायण गोदारा, ओमप्रकाश गोदारा, गौरीशंकर व उनके अन्य सात साथियों ने रॉयल्टी राशि को लेकर उनके साथ मारपीट की। आरोप है कि आरोपियों ने उसके गले से सोने की चेन व रॉयल्टी बुक छीन ली तथा राजूराम मेघवाल को जातिसूचक गालियां निकाली। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। दूसरी ओर श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र गुंसाईसर बड़ा निवासी ओमप्रकाश जाट ने श्रीकोलायत थाने में रिपोर्ट दी है। जिसमें रॉयल्टी के अलावा 800 रुपये अतिरिक्त लेने की बात को लेकर उसके व राजूराम मेघवाल के साथ आरोपियों ने मारपीट की। आरोपियों ने उसकी जेब से 5700 रुपये व कागजात छीन लिये तथा उसकी बनियान व शर्ट फाड़ डाली। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर सहजरासर निवासी शिवराज गोदारा, बासी बरसिंहसर हाल बीकानेर निवासी ओमप्रकाश सियाग, राजू तथा पांच-सात अन्य के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच पुलिस वृत्ताधिकारी अरविंद भारद्वाज कर रहे है।