मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत के घर सीबीआई का छापा

CBI raids the house of Chief Minister Ashok Gehlot's elder brother Agrasen Gehlot
Spread the love

जोधपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत के निवास पर शुक्रवार को सीबीआई की टीम ने छापेमारी की है। टीम दस्तावेजों की पड़ताल जारी है। इसके साथ ही अग्रसेन गहलोत और उनके परिवारजनों से पूछताछ चल रही है। बताया जा रहा है कि दिल्ली और जोधपुर की टीम मिलकर पड़ताल कर रही है। इसके साथ ही पावटा स्थित खाद बीज की दुकान पर भी सीबीआई की टीम पड़ताल कर रही है। दस्तावेज खंगालने के साथ खातों की भी जांच की जा रही है। इससे पहले भी अग्रसेन गहलोत पर ईडी की ओर से छापेमारी की गई थी। उनसे दिल्ली में पूछताछ की गई थी। कुछ समय पहले हाई कोर्ट ने अग्रसेन गहलोत की गिरफ्तारी पर रोक लगाई गई थी। मुख्यमंत्री गहलोत फिलहाल दिल्ली में हैं और वह जोधपुर के लिए निकल चुके हैं। अग्रसेन गहलोत पर यूपीए सरकार के दौरान 2007 से 2009 के बीच सब्सिडी वाले उर्वरक को निर्यात करने का आरोप है। अग्रसेन गहलोत ने 2007 से 2009 के दौरान किसानों को सब्सिडी पर मिलने वाले म्यूरिएट ऑफ पोटाश को विदेश में निर्यात किया था। कस्टम डिपार्टमेंट ने इसके लिए उन पर 60 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। ईडी इस मामले में अग्रसेन गहलोत से पूछताछ कर चुकी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.