


जयपुर। प्रदेश में मानसून की लगातार सक्रियता किसानों और आमजन को सूकून पहुंचा रही है। मानसून की अनुकूल परिस्थितियों के चलते विभिन्न इलाकों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने बुधवार को 8 जिलों में मेघगर्जन के साथ भारी बारिश के आसार जताये हैं। इन जिलों के लिये येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, शुरुआत में मानसून की सुस्त चाल के कारण प्रदेश में आधा अगस्त बीत जाने के बावजूद अभी तक सामान्य से 19 फीसदी कम बारिश हुई है। मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के 8 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके तहत इन 8 जिलों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही इन जिलों में कहीं कहीं पर भारी बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि चित्तौडग़ढ़, धौलपुर, राजसमंद, कोटा, झालावाड़ और करौली के अलावा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और चूरू में कहीं कहीं भारी बारिश के आसार हैं।