मुख्य सूचना आयुक्त की बहू से ठगी, ससुर का दोस्त बताकर ठगे 80 हजार रुपए

Cheated by daughter-in-law of Chief Information Commissioner, cheated 80 thousand rupees by saying that father-in-law's friend
Spread the love

जयपुर। राजस्थान के मुख्य सूचना आयुक्त और पूर्व मुख्य सचिव डीबी गुप्ता की बहू से साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस नए शातिर बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बहुत ही शातिर अपराधी है। जो लोगों को उनके परिचित का दोस्त बन कर फोन करता था। सायबर थाने में मामला दर्ज करवाया गया। जांच अधिकारी तोफान मल ने बताया कि इस संबंध में पीडि़ता की ओर से थाने में मामला दर्ज कराया गया था। रिपोर्ट में बताया गया था कि नवंबर 2021 अज्ञात व्यक्ति ने फोनकर खुद को उनके ससुर पूर्व मुख्य सचिव डीबी गुप्ता का दोस्त बताया। बातों के दौरान झांसे में लेकर आरोपी ने पैसों की जरूरत होने की बात कही। फिर फोन पे और पेटीएम के जरिए 80 हजार रूपए की ठग लिए। शक होने पर जब पीड़िता ने फोन किया तो आरोपी ने अपना फोन बंद कर लिया। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने तकनीकी आधार पर उत्तर प्रदेश के देवसरस से आरोपी मोहम्मद जाकिर (21) को लोकेट किया। बुधवार को पुलिस आरोपी को पकडऩे पहुंची। आरोपी भागने लगा। जिसे 80 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस कार्रवाई के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। पुलिस की माने तो देवसरस इन दिनों साइबर ठगों का बड़ा अड्डा बना हुआ है।

 

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.