कोरोना की चपेट में आए कांग्रेस नेता सचिन पायलट

Congress leader Sachin Pilot caught in Corona
Spread the love

जयपुर। कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। उनकी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इस बात की जानकारी खुद सचिन पायलट ने दी है। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट किया,’मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जो भी लोग पिछले दिनों में मेरे संपर्क में आए हों, कृपया अपना परीक्षण करवा लें। मैं डॉक्टर की सलाह ले रहा है और जल्द ठीक होने की उम्मीद है। आपको बता दें कि सचिन पायलट से पहले कोरोना की चपेट में राजस्थान के कई नेता आ चुके हैं। इनमें परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के अलावा राजस्थान से आने वाले तीन केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी भी शामिल हैं। वहीं, भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल भी कोरोना के चपेट में आ चुके हैं। इसके अलावा बीजेपी के उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, कांग्रेस के पूर्व मंत्री रमेश मीणा और विश्वेंद्र सिंह जैसे तमाम नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply