






उदयपुर। प्रदेश में लेकसिटी के नाम से जाने वाले उदयपुर जिले में पिछले तीन-चार दिनों से कोरोना अपना कहर बरपा रहा है। पिछले कुछ समय से शांतिपूर्ण माहौल के बाद अचानक तीन-चार दिनों से कोरोना संक्रमितों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अब ग्रामीण इलाकों से भी कोरोना पॉजिटिव मरिज सामने आने लगे है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी लिस्ट में अब तक 133 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हुए हैं। इनमें सर्वाधिक 92 मरीज शहर के कांजी का हाटा, कानोड़ की हवेली, हेलावाड़ी, मोती चौहट्टा, रावजी का हाटा क्षेत्र के रहने वाले है। वहीं, जोगीवाड़ा और शिल्पनगर (सवीना) में 6-6, रज्जाकॉलोनी अंबामाता में 4, मीनापाड़ा (नेहरू बाजार), हिरणमगरी सेक्टर 3 व नीमच माता में 2-2, हरिदास जी की मगरी, गारियावास, भूपालपुरा, अंबाघाटी-तितरड़ी, अशोक नगर व मेडिकल स्टाफ में 1-1 मरीज, बड़ी माहेश्वरीयों की सेरी में 8 कोरोना संक्रमित मरिज शामिल है। इसी प्रकार गिर्वा के देबारी, भीण्डर के मेनार, भोपालपुरा (वल्लभनगर) एवं मावली के थामला 1-1 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिला है।