प्रदेश में नहीं थम रहा है कोरोना पॉजिटिव का ग्राफ

This is travel history of three positives of Nokha
Spread the love

जयपुर। पिछले कुछ समय प्रदेशभर में कोरोना को लेकर आंकड़ों ने रफ्तार पकड़ ली है। धीमी गति से शुरू हुए पॉजिटिव के आंकड़े अब थमने का नाम ही नहीं ले रहे है। शुक्रवार सुबह आई स्वास्थय विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज प्रदेश में 68 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। जिसमें भरतपुर, झालावाड़ और जयपुर जिले में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मिले। चिकित्सा विभाग की ओर से शुक्रवार सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार बारां में 4, भरतपुर 20, जयपुर 16, झालावाड़ 23, कोटा 2, सवाई माधोपुर में 1 और 2 अन्य राज्यों के लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। भरतपुर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 524 हो गई है। इनमें प्रवासी श्रमिकों की संख्या सिर्फ 68 हैं। इस तरह राज्य क सबसे संक्रमित जिलों में भरतपुर 5वें नंबर पर है। वहीं झालावाड़ जिले में कोरोना रोगियों की संख्या 325 हो गई है। इनमें केवल 7 प्रवासी हैं। जयपुर जिले में अब तक कुल 78 प्रवासियों सहित 2152 कोरोना रोगी मिले हैं। इनमें 78 प्रवासी शामिल हैं।जयपुर जिले में कोरोना के 301 एक्टिव केस हैं। भरतपुर और झालावाड़ जिले में नए रोगियों में ज्यादातर वे लोग हैं जो सुपर स्प्रेडर यानि पुराने संक्रमितों के संपर्क में आए हैं। इसकी एक ही बड़ी वजह है कि कहीं न कहीं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया जा रही हैं। इसी वजह से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply