त्यौंहारी सीजन में कोरोना वायरस ने फिर दिखाये तेवर, 1 दिन में 2176 पॉजिटिव आए सामने

Today there are 33 new positives reported in 1130 samples
Spread the love

जयपुर। त्योहारी सीजन में कोरोना वायरस राजस्थान में फिर तेवर दिखाने लग गया है. पिछले काफी समय प्रतिदिन 1700-1800 मरीज आने के दौर के बाद गुरुवार को इसमें जबर्दस्त बढ़ोतरी सामने आई है। गुरुवार को प्रदेशभर में एक ही दिन में फिर 2176 पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं। कोरोना से प्रदेश में अब तक 2.19 लाख से ज्यादा पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं इससे अब तक 2032 लोगों की मौत हो चुकी है। मेडिकल विभाग के बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को प्रदेश के विभिन्न इलाकों में दिनभर में रिकॉर्ड 2176 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं। इनमें से 475 पॉजिटिव अकेले जयपुर में पाये गये हैं। वहीं गुरुवार को एक दिन में 13 पीड़ितों की मौत हो गई। इनमें अजमेर, अलवर, चित्तौडग़ढ़, नागौर, सीकर, झुंझुनूं, बीकानेर, और उदयपुर में 1-1 मरीज की मौत हुई है। वहीं जयपुर में 3 और जोधपुर में 2 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply