


जोधपुर। जोधपुर नगर निगम उत्तर के वार्ड संख्या 23 से पार्षद निसार कुरैशी ने बुधवार रात पुलिस अधिकारी से बदसलूकी की। इस दौरान मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो में पार्षद कुरैशी मौजूदा पुलिस अधिकारियों से उलझते नजर आ रहे हैं। दरअसल खांडा फलसा थाना क्षेत्र में रात्रि में असामाजिक तत्वों के हुड़दंग की शिकायत थाने में आई थी। बुधवार को भी शिकायत आने पर सहायक उपनिरीक्षक नवीन कुमार टीम सहित पहुंचे। पुलिस के पहुंचते ही वहां झुंड बना कर बैठे कुछ युवक भाग गए। ऐसे में वहां सड़क पर दोपहिया वाहन पड़ा होने से पुलिस ने वाहन मालिक के बारे में पूछताछ की। लेकिन काफी समय तक किसी से कोई जानकारी नहीं मिलने पर चालान काट दिया। कुछ समय बाद पार्षद कुरैशी मौके पर पहुंच कर दोपहिया वाहन लेकर जाने लगे तो पुलिस ने टोका और बोला कि इस वाहन का चालान कट चुका हैं। ऐसे में पार्षद और पुलिसकर्मी की बहस हो गई। जिसे वीडियो में कैद कर लिया गया। और यह वीडियो वायरल हो गया। सहायक उपनिरीक्षक नवीन कुमार से जब इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि सीआई के आदेश पर गंगलाव क्षेत्र में रात को पहुंचे। तब तक युवक भाग चुके थे और वहां सड़क पर पड़े दोपहिया वाहन की जानकारी ली काफी देर तक पूछताछ के बाद जब मालिक का पता नहीं चला तब चालान काट वाहन को थाने ले जा रहे थे। उसी समय पार्षद वहां पहुंच गाड़ी ले जाने लगे। हमने जब जानकारी दी कि इस वाहन का चालान काट चुके है तो वे भड़क गए। काफी बहस के बाद थाने पहुंचे और आरसी जमा करवाई।