


कोटा। राजस्थान के कोटा जिले में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसीजेएम कोर्ट 01 के कार्यालय में तैनात रिडर गोपाल प्रसाद जैन और बाबू सुरेश चंद को 500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। अचानक कोर्ट परिसर में एसीजेएम कोर्ट 01 के कार्यालय में हुई इस कार्यवाही के बाद हड़कंप मच गया। रिश्वतखोर रीडर गोपाल और बाबू सुरेश चंद ने तारीख आगे नहीं बढ़ाने की एवज में 500 रुपए की रिश्वत ली।
जमानत मुचलका भरने की एवज में मांगी थी रिश्वत
वकील शहजाद खान की ओर से दोनों के खिलाफ एसीबी में परिवार दिया गया था। इसके बाद एसीबी ने अपना जाल बिछाया सत्यापन के दौरान ही दोनों आरोपियों ने जमानत मुचलके की एवज में 1000 रुपए की रिश्वत ली और फिर आज अन्य प्रकरण में भी तारीख आगे नहीं बढ़ाने की एवज में 500 की रिश्वत ली। इस दौरान एसीबी ने एसीजेएम कोर्ट 01 के कार्यालय पर दबिश देकर रीडर और बाबू को धर दबोचा।
रिश्वत की रकम लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
एसीबी के एएसपी ठाकुर चंद्रशील के अनुसार आरोपी रीडर गोपाल जैन और बाबू सुरेश चंद ने एक तरह से कार्यालय में गिरोह संचालित किया हुआ था और वकील व पक्षकारों से पैसों की मांग की जाती थी। चाहे वह किसी भी मुकदमे में जमानत देनी हो या फिर तारीख को आगे बढ़ाना हो। हर बार रिश्वत की मांग करने से परेशान एडवोकेट शहजाद खान ने दोनों के खिलाफ एसीबी कोटा में परिवाद दिया और सत्यापन होने के बाद एसीबी ने रीडर गोपाल जैन और बाबू सुरेश चंद्र को 500 रुपये रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।