


हनुमानगढ़ के टाउन थाना में कांस्टेबल की राइफल से गोली चल गई। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। यह गोली उस समय चली, जब फिरौती के मामले में रिमांड पर चल रहा हार्डकोर बदमाश रितिक बॉक्सर नहा रहा था। उसी दौरान कॉन्स्टेबल की एसएलआर राइफल से गोली चल गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।वहीं, इस मामले में सीआई दिनेश सारण का कहना है कि 29 जून की दोपहर में थाने में तैनात कांस्टेबल राकेश ढाका की एसएलआर राइफल से गोली चल गई। गोली चलने की सूचना मिलने पर हम सभी मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी। एसपी सुधीर चौधरी ने कांस्टेबल राकेश ढाका को लाइन हाजिर कर दिया है।हार्डकोर बदमाश रितिक बॉक्सर के नहाने की बात पर सीआई का कहना है कि बॉक्सर नहा रहा था, लेकिन उसकी सुरक्षा में राकेश ढाका तैनात नहीं था। उसके लिए पुलिस ने अलग से कमांडो और टीम तैनात की हुई है। कांस्टेबल राकेश थाने में ही संतरी के रूप में तैनात है। उन्होंने बताया कि गोली लापरवाही से चली या जानबूझकर चलाई गई, इसकी जांच उच्चाधिकारी कर रहे हैं।