जानलेवा हमले का मामला,तीसरा आरोपी भी हुआ गिरफ्तार, पहले पकड़े जा चुके दो आरोपी

Spread the love

नागौर। नागौर के श्रीबालाजी थाना इलाके में जान से मारने की नीयत से हमले के मामले में एक यानी तीसरा आरोपी गिरफ्तार हो गया। इससे पहले मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। मामले के अनुसार 2 जुलाई को गोलसर रहने वाले जयसिंह पुत्र करणसिंह ने एक रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया था कि 2 जुलाई की सुबह लगभग 7 बजे वे अपने परिवार के साथ नींद से जगा ही था। इतने में लाठियां और कुल्हाड़ी लेकर जानलेवा हमला करने की नीयत से दो गाडिय़ों में सवार होकर उम्मेदसिंह पुत्र गुलाबसिंह, अखेसिंह पुत्र छैलसिंह, नरपतसिंह पुत्र गुमानसिंह, उदयसिंह पुत्र गिरधारीसिंह, लोकेन्द्रसिंह पुत्र नरपतसिंह, सुरेन्द्रसिंह पुत्र नरपतसिंह, राजूराम, दयालसिंह, दलिपसिंह सहित दो-तीन अन्य व्यक्ति आए और हमला कर डाला। आरोपियों ने इससे पहले पिकअप गाड़ी की टक्कर से दरवाजा तोड़ा था और घर में घुस गए इसके बाद मारपीट करने लगे। जिससे पिता करणसिंह के सिर में धारदार कुल्हाड़ी की चोट लगी खून बहने लगा। वहीं मां सायर कंवर के भी धारदार परछी की सिर और हाथ पर वार किए गए, वे भी घायल हो गई। भाई ईश्वरसिंह के भी सिर में चोट लगी थी। आसपास के लोग पहुंचते उससे पहले सभी आरोपी वहां से भाग निकले। इसके बाद लोगों ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी ढींगसरा रहने वाले अखेसिंह पुत्र छैलसिंह को गिरफ्तार कर लिया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.