थर्ड ग्रेड शिक्षकों के लिए तबादलों का निर्णय, 25 तक कर सकेंगे आवेदन

Decision of transfers for third grade teachers, up to 25 will be able to apply
Spread the love

जयपुर। करीब तीन साल से तबादलों का इंतजार कर रहे प्रदेश के तकरीबन सवा लाख शिक्षकों को सरकार ने खुशखबरी दी है। शिक्षा विभाग ने थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले करने का निर्णय लिया है। खुद शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इस संबंध में ट्वीटर पर जानकारी दी। शिक्षक 18 से 25 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन शाला दर्पण पर ऑनलाइन किए जाएंगे। 18 दिसंबर तक सुबह 10 बजे से 25 अगस्त रात 12 बजे तक शिक्षक आवेदन कर सकेंगे। गौरतलब है कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बड़ी संख्या में ऐसे तृतीय श्रेणी शिक्षक कार्यरत हैं जो सालों से अपने गृह जिले में जाने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि शिक्षामंत्री और शिक्षा विभाग ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि प्रतिबंधित जिलों से तबादले होंगे या नहीं। इतना ही नहीं शिक्षा सेवा नियमों में हुए बदलाव के बाद अब जिला परिषद में कार्यरत थर्ड ग्रेड शिक्षक अब शिक्षा विभाग में आ सकेंगे। उल्लेखनीय है कि शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा लगातार कहते आ रहे थे कि थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले तबादला नीति लागू किए जाने के बाद ही किए जाएंगे। लेकिन अब जबकि इन शिक्षकों से भी आवेदन मांगे गए हैं तो यह तय है कि तबादले बिना तबादला नीति लागू किए ही किए जाने हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए शिक्षा विभाग की अधिकारिक वेबसाइट शालादर्पण पर थर्ड ग्रेड शिक्षकों के लिए जो लिंक दिया जाएगा। उस पर क्लिक कर शिक्षकों को अपनी जानकारी भरनी होगी। शिक्षामंत्री ने स्पष्ट कहा है कि रिक्त सीट और जरूरत के आधार पर ही तबादले किए जाएंगे। इससे पहले भाजपा सरकार में एक बार तबादले हुए थे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.