घरेलू क्रिकेट क्रीज पर लौटी, राजस्थान में क्रिकेटरों के लिए सुनहरा अवसर

Domestic cricket returns to the crease, golden opportunity for cricketers in Rajasthan
Spread the love

जयपुर। कोरोना के लम्बे समय बाद राजस्थान में एक बार फिर घरेलू क्रिकेट क्रीज पर देखने को मिलेगी। कॉल्विन शील्ड को लेकर तिथि निर्धारित कर दी गई है। ऐसे में अब प्रदेश के क्रिकेटरों को अपने हुनर को दिखने का अवसर मिलेगा। मिली जानकारी के अनुसार आरसीए ने क्रिकेट में महत्वपूर्ण टूर्नामेंट कॉल्विन शील्ड के लिए 25 अगस्त तिथि निर्धारित की है। इसी के साथ सीनियर प्रतियोगिताएं भी 25 अगस्त से प्रस्वावित की गई है। बता दें कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान देश विदेश में ही नहीं बल्कि प्रदेशभर में भी रणजी सहित विभिन्न आयु वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिताएं ठप होकर रह गई थी। आरसीए की ओर से जारी की गई तिथि को लेकर अब प्रदेश के क्रिकेटरों को खासी उम्मीदें है। इस बार बीसीसीआई ने भी मौजूदा सत्र में 21 सिंतबर से सीनियर महिला एकदिवसीय लीग और 27 अक्टूबर से सीनियर महिला एकदिवसीय चैलेंजर ट्रॉफी तय की है। जबकि सैयद मुश्ताक अली टी-ट्वंटी ट्रॉफी 20 अक्टूबर और 16 नवंबर से19 फरवरी2022 तक रणजी ट्रॉफी शुरूआत को प्रस्तावित किया है। ऐसे में आरसीए बीसीसीआई के टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अपने खिलाडिय़ों के सलेक्शन के लिए अपनी घरेलू क्रिकेट को शुरू करने जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि कॉल्विन शील्ड से राजस्थान सीनियर राज्य क्रिकेट चैंपियनशिप के जरिए एक बार फिर जिलों में सुस्त पड़ी क्रिकेट में नई जान आएगी। इसमें प्रदेश के जिलों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। दरअसल, आरसीए का यह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट 2016 के बाद आयोजित नहीं कराया जा सका था।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.