ट्रक में मार्बल की आड़ में नशे की तस्करी: पुलिस ने 600 किलो अवैध पोस्त के साथ ड्राइवर को किया गिरफ्तार

Spread the love

सूरतगढ। सूरतगढ़ सर्किल की राजियासर थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ लगातार दूसरे दिन कार्रवाई करते हुए 600 किलो पोस्त से भरे एक ट्रक को पकड़ कर चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई को थाना के सामने ही नाकाबंदी के दौरान अंजाम दिया। इस पोस्त को मार्बल टाइल्स से भरे ट्रक में छिपाकर ले जाया जा रहा था, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। राजियासर थाना के एसएचओ सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि गुरूवार देर शाम को थाना के सामने सूरतगढ़- बीकानेर सडक़ मार्ग पर नाकाबंदी करते हुए वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान बीकानेर की ओर से आए एक ट्रक को रोककर चालक से पूछताछ की गई तो वह घबराया हुआ लगा। पूछताछ के दौरान भी वह हड़बड़ा रहा था। संदेह होने पर पुलिस ने तिरपाल से ढके ट्रक की तलाशी ली तो पीछे मार्बल टाइल्स के साथ प्लास्टिक के बैग नजर आए। इस संबंध में चालक से जानकारी चाही गई तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिसके बाद पुलिस टीम ने प्लास्टिक बैगों को बाहर निकाल कर देखा तो उनमें 30 बैग में पोस्त भरा हुआ मिला। पूछताछ में चालक ने अपना नाम प्रकाश पुत्र हरचंद राम विश्नोई निवासी बरजासर, पुलिस थाना लोहावट, जिला जोधपुर का निवासी होना बताया। इस पर पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.