जिले में जंगली जानवर की हलचल से लोगों में दशहत, वन विभाग की टीम ने किया सर्च ऑपरेशन शुरू

Due to the movement of wild animals in the district, the forest department team started the search operation.
Spread the love

नागौर। राजस्थान के नागौर जिले के मुंडवा क्षेत्र में दो दिन पूर्व एक वन्यजीव के पगमार्क मिलने से क्षेत्र में दशहत का माहौल सा बन गया है। इसके चलते अब लोगों ने अकेले खेतों और सुनसान जगहों पर जाना ही बंद कर दिया है। शाम और रात्रि के समय सडक़ किनारे टहलने वालों ने भी अपनी आवाजाही नियंत्रित कर ली है। मुंडवा के लाखोलाव तालाब स्थित खेल मैदान के पास श्री सालासर बालाजी मंदिर क्षेत्र में दो दिन पहले एक वन्यजीव के पगमार्क मिले थे। इसके बाद मंदिर आने वाले श्रृद्धालुओं ने ये जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी और शाम के बाद मंदिर जाना बंद कर दिया था। इसके बाद सुचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची है। अपनी जांच पड़ताल के बाद रेंजर रूपेंद्र कुमार शर्मा ने इस वन्य जीव के जरख होने का अंदेशा जताया है और बताया है कि ये पिछले 8-10 दिन से क्षेत्र में घूम रहा है। उन्होंने कहा कि इसने अभी तक किसी को हताहत नहीं किया है लेकिन अगर इसे खतरा महसूस हो तो ये इंसान पर हमला कर सकता है। आमतौर पर ये मृत पशुओ. की हड्डियां चबाता है। इसे पकडऩे के प्रयास शुरू कर दिए हैं और जल्द ही इसे पकड़ लिया जाएगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.