ई-मित्र संचालक ने धोखाधड़ी से वृद्धा के खाते से निकाले 25 हजार रुपए

E-Mitra operator fraudulently withdrawn 25 thousand rupees from the old lady's account
Spread the love

नागौर। राजस्थान के नागौर जिले में एक ई-मित्र संचालक ने धोखाधड़ी पूर्वक वृद्धा के खाते से 25 हजार रुपए निकालने का मामला सामने आया है। वृद्धा की रिपोर्ट पर डीडवाना थाने में ई-मित्र संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। जिले के डीडवाना क्षेत्र के निम्बी कलां गांव में 95 साल की एक वृद्धा के पेंशन खाते से 25,500 रुपए ठगे है। आरोप है कि एक ई-मित्र संचालक ने वृद्धा के ऑनलाइन पेंशन पे ऑर्डर में छेड़छाड़ कर धोखाधड़ी से वृद्धा के खाता नंबर की जगह खुद के खाता नंबर जोड़ दिए। इसके बाद वृद्धा के पेंशन की रकम ई-मित्र संचालक के खाते में जमा होती रही। करीब 15 महीनों बाद वृद्धा ने जब अपना अकाउंट चेक किया तो इस मामले का खुलासा हुआ। फिलहाल वृद्धा की रिपोर्ट पर डीडवाना थाने में ई-मित्र संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। गोदावरी देवी पत्नी स्वर्गीय देवकरण स्वामी (95) निवासी निम्बी कलां ने बताया कि उसके कोई बेटा नहीं है और दो बेटी ही है। बूढी होने के चलते वो अपनी छोटी बेटी के पास रहती है। वहीं उसे राज्य सरकार वृद्धावस्था व सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन देती है। लेकिन एक ई-मित्र संचालक ने उसके पीपीओ (ऑनलाइन पेंशन पे ऑर्डर) में छेड़छाड़ करते हुए ई-मित्र संचालक के ही अकाउंट नंबर जोड़ लिए। करीब 15 महीनों बाद जब अकाउंट चेक किया तो इस बात का पता चला। ई-मित्र संचालक ने एक अगस्त 2020 से 30 नवम्बर 2021 तक हर महीने की पेंशन रकम मिलाकर कुल 25,500 रुपए अपने खाते में जमा करवा लिए।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.