


जयपुर। राजस्थान के सियासत में गुरुवार की सुबह एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी एड की छापेमारी से शुरू हुई एड ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर और शिकार आवास पर छापेमारी की तो वहीं दौसा के महुआ से कांग्रेस के प्रत्याशी और मौजूदा विधायक ओमप्रकाश हुडला के घर भी एडी की छापेमारी हुई है। इसे रीट भर्ती परीक्षा और अन्य लेनदेन से जुड़े जुड़ी जानकारी के आधार पर छापेमारी की खबर है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पर ईडी की कार्रवाई हुई है। सिविल लाइन स्थित सरकारी आवास पर ईडी की टीम पहुंची है। पेपर लीक मामले को लेकर यह कार्रवाई बताई जा रही है। वहीं सीकर में भी पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा के निवास पर ईडी कर्रवाई करने पहुंची है। घर के बाहर ईडी का जाब्ता तैनात है। डोटासरा घर में ही मौजूद बताए जा रहे है।