शिक्षा मंत्री ने व्यास पार्क में विधायक निधि से बने सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण

Spread the love

बीकानेर,। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने शनिवार को जस्सोलाई स्थित व्यास पार्क में विधायक निधि से 20 लाख रुपए की लागत से बने हॉल तथा नगर निगम द्वारा पांच लाख रुपए की लागत से बने सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में शिक्षा और चिकित्सा की आधारभूत सुविधाओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। शहर के 50 विद्यालयों को सेकेंडरी से सीनियर सेकेंडरी में क्रमोन्नत किया गया है। धरणीधर में जनता क्लीनिक तथा नत्थूसर गेट के बाहर स्थित अस्पताल का नया भवन बनवाया गया है। वहीं मुक्ताप्रसाद और गंगाशहर में 6-6 करोड़ रुपए की लागत से शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विधायक निधि से भी अनेक विकास कार्य करवाए गए हैं। आगे भी इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।
इस दौरान व्यास पंचायत के अध्यक्ष नारायण दास व्यास, जलदाय विभाग के सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता बीजी व्यास, नगर निगम के अधिशासी अभियंता ललित ओझा, सेवानिवृत्त मनमोहन व्यास, पार्षद प्रदीप उपाध्याय ने भी विचार रखे।कार्यक्रम में हरि नारायण व्यास मन्नासा, शंकर लाल चूरा, शिव कुमार व्यास, सहायक कोषाधिकारी किशन व्यास, मदन मोहन व्यास, गणेश दास व्यास, गोपाल दास व्यास, जुगल राठी, नवरतन पुरोहित, श्याम व्यास सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.