


बाड़मेर। युवक के पैर बांधकर बेरहमी से मारपीट करने और बाल काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें युवक चिल्ला रहा है और गिड़गिड़ा रहा है। लेकिन 8- 10 लोग उसकी एक नहीं सुन रहे है। मामला बाड़मेर जिले के बिजराड़ थाना इलाके समेलो का तला गांव का है। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर आठ जनों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया है। युवक का बाड़मेर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि युवक गांव में किसी लडक़ी से मिलने के लिए पहुंचा था। इस शक पर 8-10 लोगों ने बेरहमी से मारपीट की। वहीं पुलिस ने पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल शुरू कर ली है। पीडित की ओर से दी रिपोर्ट के मुताबिक देवाराम पुत्र वारसाराम निवासी आगिनशाह की ढाणी 9 मई को गांव समेलों का तला में शादी समारोह में जा रहा था। गांव के सर्किल पर वहां मौजूद हुकाराम पुत्र अर्जनराम, शंकराराम पुत्र आसाराम, गेनाराम पुत्र जयाराम, नाजाराम पुत्र जेताराम, दीपाराम पुत्र धनाराम, कृष्णराम पुत्र जेमलराम, जयराम पुत्र अमेदाराम, केवलाराम पुत्र रुघाराम निवासी समेला का तला सर्किल पर शराब पी रहे थे। मेरे को देखकर गालियां दी। शराब के पैसे मांगने लगे है। नहीं देने पर आरोपियों ने पकडक़र लातों, मुक्कों, डंडों से जोरदार मारपीट की। पैसाब भी पिलाया। जेब से 7 हजार रुपए छीन लिए। ज्यादा हाहाकर मचा तब गांवों ने बीच-बचाव आकर जान बचाई। गांव के लोगों ने वारसाराम को बुलाया।