311 करोड़ का बिजली बिल जारी, सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सुधारी गलती

Electricity will remain in these areas on Wednesday
Spread the love

भिवाड़ी। विद्युत निगम ने 311 करोड़ 41 लाख रुपए की भारी भरकम राशि का बिजली बिल उपभोक्ता को जारी कर दिया। इतनी भारी भरकम राशि का बिल जारी होते ही इसकी कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जल्द ही इसकी जानकारी निगम अभियंताओं को लगी और उन्होंने उपभोक्ता को संशोधित बिल जारी कर भूल में सुधार कर लिया। निगम की लेखा शाखा ने 9 जनवरी को डीजल पावर इंटरनेशनल खुशखेड़ा 80 केवीए डिमांड पर जिसकी यूनिट खपत 24457 है के बिल की राशि 311 करोड़ 41 लाख रुपए जारी कर दी। यह राशि 25 जनवरी तक जमा करनी थी, लेकिन यह बिल उपभोक्ता तक पहुंचने से पहले ही वायरल हो गया। निगम की लेखा शाखा ने इसकी तस्दीक की तो गलती समझ में आ गई। बताते चलें कि भिवाड़ी उपखंड में करीब 35 हजार उपभोक्ताओं को हर महीने 150 से 180 करोड़ रुपए तक के बिजली बिल जारी होते हैं। एक ही उपभोक्ता को 311 करोड़ का बिजली उपभोग बिल जारी होने से सुनने वाले भी दंग रह गए, जबकि बिल में यूनिट की गणना सामान्य तरीके से ही दर्ज थी। इस मामले में एक्सईएन एससी महावर ने बताया कि सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी होने से बिल की राशि अधिक हो गई, बिल उपभोक्ता को नहीं दिया गया था। एआरओ ने बिल जनरेट करने से पहले चेक किया तो गलती पकड़ में आ गई, उसे तुरंत सुधार लिया गया है। वहीं इस संबंध में बिल में दिए गए नंबर पर बात की तो खुशखेड़ा में फैक्ट्री होने से इंकार किया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply