पुलिस व डकैत के बीच मुठभेड़, दो डकैत घायल, मुख्य सरर्गना अंधेरे का फायदा उठाकर फरार

Encounter between police and dacoits, two dacoits injured, main kingpin absconding taking advantage of darkness
Spread the love

धौलपुर। धौलपुर में ईनामी डकैत ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी आरोपियों पर फायरिंग की। मुठभेड़ में दो डकैतों के पैरों में गोली लगी। वहीं, अंधेरे का फायदा उठाकर डकैत लुक्का गुर्जर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फरार हो गया। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च अभियान चलाया जा रहा है। लुक्का गुर्जर इलाके के सबसे कुख्यात डकैतों में शामिल है और इस पर मंत्री रमेश मीणा और विधायक गिर्राज मलिंगा को भी धमकी देने का आरोप है। पुलिस के अनुसार मुठभेड़ शुक्रवार देर रात करीब एक बजे आंगई बांध के पास हुई। सूत्रों के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि लुक्का गुर्जर अपनी गर्लफ्रेंड, भाई और छह साथियों के साथ आंगई बांध के आसपास है। सर्च के दौरान पुलिस ने जब एक बोलेरो को रुकवाया तो डकैत और उसके साथियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में डकैत लुक्का का भाई रवि गुर्जर और उसका साथी अशोक गुर्जर घायल हो गया। सीओ ने बताया कि बोलेरो गाड़ी में डकैत लुक्का और उसकी प्रेमिका के साथ 7 लोग सवार थे, जिनमें से 2 लोग पुलिस हिरासत में है। देर रात को हुई मुठभेड़ के बाद डकैत लुक्का एक बार फिर से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.