चार बच्चों का पिता नाबालिग साली को भगा ले गया

her of four children abducted minor sister-in-law
Spread the love

डूंगरपुर। राजस्थान के डूंगरपुर जिले में फिर शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां चार बच्चों का पिता मजदूरी के बहाने अपनी नाबालिग साली को भगा ले गया। बाद में जीजा अपनी साली से रेप कर फरार हो गया। आरोपी घर जंवाई है। पीडि़ता के पिता ने इस संबंध में अपने दामाद के खिलाफ अपहरण और रेप की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। फिलहाल आरोपी का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। यह मामला डूंगरपुर जिले के कुंआ थाना इलाके से जुड़ा हुआ है। पुलिस के मुताबिक पीडि़ता 16 साल की है। इस संबंध में उसके पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीडि़ता के पिता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसकी बड़ी बेटी की शादी 30 वर्षीय रमेशचंद्र (बदला हुआ नाम) के साथ करवाई थी। उनके चार बच्चे हैं। दामाद भी उनके घर में ही रहता था। वह गुजरात के मेहसाणा में मजदूरी करता था। 2 जुलाई 2022 को दामाद अपनी नाबालिग साली को भी गुजरात में मजदूरी करने के बहाने ले गया। इसके बाद दामाद साली को लेकर कहीं भाग गया। उसने अपना मोबाइल भी बंद कर दिया। परिवार के लोग दोनों को ढूंढते रहे, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं चला। काफी दिनों बाद परिवार के लोगों ने दोनों को ढूंढ लिया और घर लेकर आए। पूछने पर नाबालिग साली ने जीजा को सारी करतूत बता दी। मामले का खुलासा होने पर दामाद फरार हो गया। इसके बाद नाबालिग बेटी अपने पिता के साथ कुंआ थाने पहुंची और जीजा के खिलाफ ही अपहरण और रेप का केस दर्ज करवाया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.