


कोटा। कोचिंग सिटी कोटा में राजस्थान विद्युत प्रसारण व वितरण निगम के 220 केवी के जीएसएस में स्थित जम्बो ट्रांसफार्मर में अचानक भीषण आग गई। ट्रांसफार्मर में ऑयल होने के कारण आग ने पलभर में भयावह रूप ले लिया। देखते देखते भारी क्षमता का यह ट्रांसफार्मर आग का गोला बना गया। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। प्रसारण निगम की टीम इसकी पड़ताल में जुटी है। अब यहां करीब 1 करोड़ रुपये की लागत से नया ट्रांसफार्मर लगाया जायेगा। जानकारी के अनुसार कोटा-बारां रोड पर डाहरा गांव में स्थित विद्युत प्रसारण निगम के 220 केवी के जीएसएस में लगे जम्बो ट्रांसफार्मर में गुरुवार को अचानक भीषण आग लगी गई थी। जीएसएस पर तैनात इंजीनियरों और तकनीकी कर्मचारियों ने उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी। उसके बाद 220 जीएसएस की बिजली सप्लाई बंद करवाई। आग पर काबू पाने के लिये कोटा नगर निगम के अग्निशमन विभाग, सिविल डिफेंस, श्रीनाथपुरम और गढ़ेपान सीएफसीएल फैक्ट्री से चार दमकलें मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किये। सहायक अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र गौतम ने बताया कि करीब 8 दमकलों की मदद से डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। ट्रांसफार्मर के ऑयल टैंक का ढक्कन जाम होने के कारण आग बुझाने में देरी हुई थी। जिस ट्रांसफार्मर में आग लगी थी उसके पास दो और बड़े जम्बो ट्रांसफार्मर में लगे हुए थे। आग उन तक पहुंचती से उससे पहले ही उस पर काबू पा लिया गया। वरना प्रसारण निगम को करोड़ों रुपये का नुकसान हो जाता।