चलती बस में लगी आग, नींद में सो रहे थे यात्री, कांच तोड़ खिडक़ी से कूदे यात्री

Fire broke out in a moving bus, passengers were sleeping, passengers broke the glass and jumped from the window
Spread the love

जयपुर। जयपुर से नेपाल जा रही एक स्लीपर बस में देर रात अचानक आग लग गई। घटना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ताखा के पास हुई। आग की लपटें उठते ही सवारियों में अफरा तफरी मच गई। सभी जान बचाने के लिए खिडक़ी तोडक़र कूदने लगे। कुछ ही मिनटों में पूरी बस आग का गोला बन गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाडय़िां मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम में बस में फंसे यात्रियों को सही सलामत बाहर निकाला। आग को बुझाने का प्रयास किया। कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक पूरी बस आग की लपटों से जलकर खाक हो चुकी थी। बस रविवार देर रात जयपुर से रवाना हुई थी। जो नेपाल जा रही थी। देर रात करीब 11.40 पर सभी लोग बस में सो रहे थे। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने सभी 17 यात्रियों को सकुशल बाहर निकालकर आग पर काबू पाया। बस पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था। बस आग से जलकर पूरी तरह से खाक हो गई। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
आगजनी की घटना में सभी यात्री सुरक्षित
ऊसराहार थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि घटना भरतिया के पास चैनल नंबर 131+500 पर हुई। स्लीपर बस में 17 लोग सवार थे। प्रथम दृष्टया ऐसा मालूम होता है कि हीट पकडऩे से बस में आग लगी है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। बस में रखा यात्रियों लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। सभी यात्रियों को रात्रि में ही दूसरी बस से उनको भेज दिया गया है। किसी भी प्रकार की कोई कैजुअल्टी नहीं हुई है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.