


बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी में विद्युत उपकरणों में आग लगने की घटना और आपातकालीन स्थिति में उनसे निपटने के संसाधनों के प्रति जिम्मेवारों के उदासीन रवैये को लेकर दैनिक भास्कर में खबर प्रकाशित की गई। खबर के साथ ही जिला स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी प्रभारी डॉ. एसके बिहानी से कारणों पर जवाब तलब किया। इसके साथ ही सीएचसी प्रशासन ने आनन-फानन में गत 3 महिनों से एक्सपायर पड़े 8 अग्निशमन यंत्रों को बीकानेर भेजकर रिफिल करवाया।गौरतलब है कि श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी में रविवार को विद्युत उपकरणों में आग लग गई थी जिसके बाद 2 घंटे तक चिकित्सा से संबंधित कई जांचे अटकी पड़ी रही। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया वरना बिना समुचित आपातकालीन संसाधनों के बड़ी घटना हो सकती थी।जिला सीएमएचओ के निर्देशानुसार जांच की गई। विद्युत उपकरणों में लगी आग के कारणों को जांच करवाकर एक्सपर्ट की राय से इन्हें अपग्रेड करवाया जाएगा और अग्निशमन यंत्र की जिम्मेदारी जिस कार्मिक को दी गई थी, इसमें उसकी लापरवाही सामने आने पर नोटिस दिया गया है। और अग्निशमन यंत्र को रिफिल करवाया गया है।