दिनदहाड़े व्यापारी पर फायरिंग, स्कॉर्पियों में आए 5-6 बदमाशों ने बोला हमला

Firing on businessman in broad daylight, 5-6 miscreants who came in Scorpios attacked
Spread the love

भरतपुर। गुरुवार सुबह 8 बजे शहर की भूरी सिंह व्यायाम शाला के पास वेलनेस हेल्थ क्लब जिम के बाहर काली स्कॉर्पियो में आए 5-6 बदमाशों ने एक कारोबारी को पार्किंग में घेर कर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसके बाद एक बदमाश ने पिस्टल से कारोबारी के हाथ और पैर में गोलियां मार दी। गोलियों की आवाज सुनकर जिम से निकले लोगों और अन्य लोगों ने कारोबारी का संभाला। फायरिंग कर आरोपी फरार हो गए। वारदात का सीसीटीवी सामने आया है। कारोबारी को राज ट्रॉमा सेंटर लेकर जाया गया। उसके बाद उसे राज बहादुर मेमोरियल(आरबीएम) अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल कारोबारी गजेंद्र सिंह उर्फ लाला पहलवान का आरबीएम अस्पताल में इलाज जारी है। हमले में गजेंद्र सिंह घायल हो गया। हाथ और पैर में गोली लगी है। आरबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। हमले में गजेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। गजेंद्र सिंह सुबह 6 बजे जिम गया था। जिम से 2 घंटे बाद सुबह 8 बजे निकला तो काली स्कॉर्पियो में आए बदमाशों ने उसे घेर लिया। बदमाश पेशेवर अपराधी नजर आ रहे हैं। कारोबारी पर चार फीट की दूरी से गोलियां चलाई गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस बदमाशों की पहचान करने में लगी हुई है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.