


जयपुर, 10 जुलाई। राजस्थान के कई जिलों और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में गुरुवार सुबह करीब 9:05 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटके जयपुर, सीकर, झुंझुनूं सहित एनसीआर के कुछ हिस्सों में 10 सेकंड तक महसूस किए गए, जिससे लोगों में हलचल मच गई। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 दर्ज की गई और इसका केंद्र हरियाणा के झज्जर जिले में था। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। हल्के कंपन के कारण किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। हालांकि, कुछ इलाकों में लोग एहतियातन अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता कम होने के बावजूद इसका प्रभाव कई जिलों में महसूस किया गया, जिससे आमजन थोड़ी देर के लिए सतर्क हो गए।