


जयपुर। राजस्थान में पहली किसी गैगस्टर की सुरक्षा के लिए ड्रोन से निगरानी की जा रही है। रिमांड पर चल रहे गैंगस्टर पपला की सुरक्षा के लिए हर दिन करीब पांच लाख रुपए खर्च हो रहे हैं। पपला से नीमराणा थाने पर पूछताछ की जा रही है। बहरोड थाने में एके 47 से फायरिंग कर पपला को छुडा कर ले जाने वाला 50 हजार का इनामी राजवीर सिंह अभी फरार है। साथ ही गैंगस्टर सुरेन्द्र सिंह उर्फ चीकू से उसकी दुश्मनी है। इसके चलते नीमराणा थाने में पपला और उसकी महिला मित्र की सिक्योरिटी के लिए मजबूत सुरक्षा दीवार बनाई गई है। ताकि किसी भी तरह की स्थिति से निपटा जा सके। पपला की सुरक्षा के लिए 24 घंटे ड्रोन से निगरानी की जा रही है। नीमराणा थाने के ऊपर उड़ाए जा रहे ड्रोन से दो किलोमीटर के दायरे में निगरानी रखी जा रही है। नीमराणा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में की जा रही सिक्योरिटी में एक एएसपी, एक डिवाईएसपी, दो इंस्पेक्टर ,70 स्पेशल टास्क फोर्स, आरएसी की एक कंपनी सहित 200 अधिकारी व जवान शनिवार को ही तैनात किए गए हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो पपला गुर्जर से उसके नजदीकियों एवं उसको फरारी के दौरान फाइनेंस करने वाले तथा फरारी के दौरान संरक्षण देने वाले व्यक्तियों को लेकर कड़ी पूछताछ की गई है। संभवत है कि पुलिस एक-दो दिन में इसको लेकर बड़ी छापेमार कार्रवाई भी कर सकती है।