पुलिस अधिकारियों के प्रमोशन को लेकर गहलोत सरकार का बड़ा फैसला

Gehlot government's big decision regarding promotion of police officers
Spread the love

जयपुर। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने प्रदेश में पुलिस सेवा के कैडर स्ट्रक्चर का पुनर्निधारण करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री गहलोत ने इस संबंध में राज्य गृह विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। राजस्थान पुलिस सेवा कैडर में अब पदों की संख्या 867 से बढ़कर 997 हो जाएगी। प्रस्ताव में राज्य पुलिस सेवा कैडर के आखिरी बार निर्धारण के बाद सृजित या समाप्त विभिन्न वेतनमान के पदों को शामिल किया गया है। राज्य सरकार के इस निर्णय से बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों को पदोन्नति के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे। इसकी लंबे समय से आवश्यकता जताई जा रही थी। गृह विभाग के प्रस्ताव के मुताबिक राजस्थान पुलिस सेवा के नए प्रस्तावित कैडर में हायर सुपर टाइम स्केल के दो पद, सुपर टाइम स्केल के 137 पद और चयनित वेतनमान के 111 पद शामिल हैं। वहीं वरिष्ठ वेतनमान के 140 और साधारण वेतनमान के 607 पद शामिल हैं। पुलिस सेवा के कैडर स्ट्रक्चर का पुनर्निधारण होने से ऑफिसर्स की कमी को दूर किया जा सकेगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.